डब्ल्यूएचओ की चेतावनी – कोरोना की खतरनाक लहर आ सकती है, पूरी दुनिया की सरकारें रहें सतर्क
जिनेवा, 16 सितम्बर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए दुनियाभर की सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘हम महामारी को समाप्त करने के लिए बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे।’ हालांकि डब्ल्यूएचओ के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो 5-11 सितम्बर के सप्ताह के दौरान दुनियाभर में नए साप्ताहिक मामलों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28 प्रतिशत घटकर 3.1 मिलियन के करीब है। नई साप्ताहिक मौतों की संख्या 22 प्रतिशत घटकर मात्र 11,000 रह गई।
We've never been in a better place to end the #COVID19 pandemic, but only if all countries, manufacturers, communities and individuals step up and seize this opportunity. Otherwise, we run the risk of more variants, more deaths, disruption and uncertainty. Let's finish the job! pic.twitter.com/wzNaQ5kF3P
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) September 15, 2022
महामारी की प्रतिक्रिया की तुलना मैराथन दौड़ से की
फिलहाल डॉ. टेड्रोस ने महामारी की प्रतिक्रिया की तुलना मैराथन दौड़ से की। उन्होंने कहा, ‘अब कड़ी मेहनत करने और यह सुनिश्चित करने का समय है कि हम कोरोना वायरस जैसी महामारी पर जीत हासिल करें और अपनी सारी मेहनत का प्रतिफल प्राप्त करें।’
उच्च स्तर की सावधानी बरतने की जरूरत
डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, ‘वर्तमान समय में दुनियाभर में वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है। वास्तव में डब्ल्यूएचओ को बताए जा रहे मामलों की संख्या कम है। हमें लगता है कि वास्तव में हमारे द्वारा बताए जा रहे मामलों की तुलना में कहीं अधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।’
डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रियान ने कहा कि महामारी के कम होने पर भी लोगों को उच्च स्तर की सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा, ‘दुनिया एक अत्यधिक परिवर्तनशील विकसित होने वाले वायरस से लड़ रही है, जिसने हमें ढाई साल में बार-बार दिखाया है कि यह कैसे अनुकूलित हो सकता है और कैसे बदल सकता है।’