सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने नोरा से की पूछताछ, घंटो हुए सवाल-जवाब
नई दिल्ली, 3 सितंबर। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से नजदीकी अब फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में नोरा फतेही से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। इस मामले में पूछताछ के लिए नोरा फतेही को बीते रोज मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में बुलाया गया था। नोरा वहां कल 11 बजे से शाम 6 तक मौजूद थीं।
उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए। सूत्रों के मुताबिक ज़रूरत पड़ने पर नोरा फतेही को आगे भी बुलाया जा सकता है।
- 200 करोड़ के ठगी मामले में फंसी जैकलीन
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से कथित रिश्ते का खामियाजा जैकलीन फर्नांडीज को भी भुगतना पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जो चार्जशीट दायर की है उसमें जैकलीन को आरोपी बनाया गया है। हालांकि इस मामले में ईडी ने नोरा फतेही से पूछताछ की थी और उन्हें गवाह बना लिया था।
गौरतलब है कि 200 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेता नोरा फतेही, जैक्लिन फर्नांडीज व लीना मारिया पाल पर करोड़ रुपये खर्च किए। आरोपी ने उनको करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए। इस मामले में दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने सबसे पहले मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जैक्लिन व नोरा समेत अन्य से पूछताछ के बाद आरोपपत्र दायर किया। दिल्ली पुलिस लीना को आरोपी बना चुकी है।