दुबई, 2 सितम्बर। भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण शुक्रवार को एशिया कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए और टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल लेंगे। जडेजा ने भारत की टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
NEWS – Axar Patel replaces injured Ravindra Jadeja in Asia Cup squad.
More details here – https://t.co/NvcBjeXOv4 #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है। जडेजा को दायें पैर के घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह इस समय बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की देखरेख में हैं। अक्षर पटेल को टीम में ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था, वह जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे।” भारत को अपना पहला सुपर 4 मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से खेलना है।
— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
टीम इस प्रकार है :-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
सुपर 4 मैचों व फाइनल का कार्यक्रम इस प्रकार है :-
- 3 सितम्बर : अफगानिस्तान (बी1) बनाम श्रीलंका (बी2) शारजाह।
- 4 सितम्बर : भारत (ए1) बनाम पाकिस्तान (ए2) दुबई।
- 6 सितम्बर : भारत (ए1) बनाम श्रीलंका (बी2) दुबई।
- 7 सितम्बर : अफगानिस्तान (बी1) बनाम पाकिस्तान (ए2) शारजाह।
- 8 सितम्बर : भारत (ए1) बनाम अफगानिस्तान (बी1) दुबई।
- 9 सितम्बर : श्रीलंका (बी2) बनाम पाकिस्तान (ए2) दुबई।
- 11 सितम्बर : सुपर 4 की शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल (दुबई)।