1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. दिल्ली : एलजी वीके सिन्हा भ्रष्टाचार के आरोपों पर ‘आप’ विधायकों के खिलाफ करेंगे कानूनी काररवाई
दिल्ली : एलजी वीके सिन्हा भ्रष्टाचार के आरोपों पर ‘आप’ विधायकों के खिलाफ करेंगे कानूनी काररवाई

दिल्ली : एलजी वीके सिन्हा भ्रष्टाचार के आरोपों पर ‘आप’ विधायकों के खिलाफ करेंगे कानूनी काररवाई

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों के खिलाफ कानूनी काररवाई की तैयारी कर रहे हैं। राजनिवास के सूत्रों ने बताया कि ‘आप’ विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक समेत अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ कानून का सहारा लिया जाएगा।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते 1400 करोड़ के घोटाले का आरोप

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा एलजी सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को ‘आप’ विधायकों ने इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा और नारेबाजी भी की थी। इस दौरान उप राज्यपाल के खिलाफ जांच कराए जाने की मांग की गई थी। ‘आप’ विधायक आरोप लगा रहे थे कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने (एलजी) कथित तौर पर 1400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है।

भ्रष्टाचार के आरोप झूठे, गढ़े हुए और अवमाननापूर्ण : राजनिवास

राजनिवास के सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप झूठे, गढ़े हुए और अवमाननापूर्ण हैं। इन आरोपों के खिलाफ उप राज्यपाल ने कानूनी काररवाई करने का निर्णय लिया है। ‘आप’ विधायकों के अलावा डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह के खिलाफ भी कानूनी कदम उठाने की बात कही जा रही है।

राजनिवास के सूत्रों ने बताया कि आठ नवंबर, 2016 को भारत सरकार ने 1000 और 500 के नोटों पर पाबंदी लगाई थी। नौ नवंबर को केवीआईसी की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि तुरंत प्रभाव से किसी भी प्रतिष्ठान से एक हजार और पांच सौ के नोट नहीं लिए जाएंगे। बाद में यह संज्ञान में आया कि खादी ग्रामोद्योग भवन के खाते में अलग-अलग तारीखों में कुछ नोटबंदी वाले नोट जमा किए गए हैं। तुरंत ही इस मामले को मुख्य सतर्कता अधिकारी को जांच और काररवाई के लिए भेज दिया गया था।

सीबीआई को भी इसकी जानकारी दी गई और इसी जानकारी के आधार पर उक्त दोनों एजेंसियों द्वारा अप्रैल 2017 में औचक जांच-पड़ताल की गई। प्राथमिक जांच पड़ताल में दोषी पाए जाने पर खादी ग्रामोद्योग भवन के चार अधिकारियों का निलंबन और स्थानांतरण भी किया गया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code