एशिया कप : विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय
दुबई, 28 अगस्त। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को यहां एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया। यह उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था और इसके साथ ही वह तीनों प्रारूपों में मैचों का शतक पूरा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे और भारत के भारतीय क्रिकेटर बन गए।
First #TeamIndia player to play 💯 matches across formats 🔝
Go well, @imVkohli 👏👏#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/QkJbaDwEFS
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। निश्चित रूप से यह एक शानदार उपलब्धि है और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उनपर बहुत गर्व है। 33 वर्षीय कोहली हालांकि पिछले कुछ वर्षों से खेल के मैदान में खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह एक महीने के विश्राम के बाद वापसी कर रहे हैं।
1⃣0⃣0⃣ and counting 🤩
Congratulations to Virat Kohli on the incredible milestone 🎉
Some of his best knocks 👉 https://t.co/NsSeXv3n7C pic.twitter.com/agyNCo5Wc9
— ICC (@ICC) August 28, 2022
वर्ष 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पदार्पण करने के बाद कोहली का सबसे छोटे प्रारूप में अविश्वसनीय करिअर रहा है। उन्होंने इस मैच से पहले 99 मैचों में 50.12 के औसत से 3308 रन बनाए जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 137.66 है। उनके नाम 30 अर्द्धशतक हैं। इस प्रकार वह हर तीन मैचों में औसतन एक अर्धशतक लगाते हैं।
रॉस टेलर तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। रॉस टेलर ने यह उपलब्धि फरवरी-2020 में हासिल की थी। ऐसे में कोहली तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
From a gritty knock against Pakistan to a stunner against Australia – Virat Kohli has a long list of memorable T20I performances 📝
As he is set to play his 100th match, we take a look at some of the best ones 👀https://t.co/U3HL26GopN
— ICC (@ICC) August 28, 2022
खास बात यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ कोहली 100 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। कोहली से पहले रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में 132 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।