1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान को लेकर पार्टी विधायक टी. राजा सिंह को निलंबित किया
भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान को लेकर पार्टी विधायक टी. राजा सिंह को निलंबित किया

भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान को लेकर पार्टी विधायक टी. राजा सिंह को निलंबित किया

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह को इस्लाम के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर यह भी पूछा गया कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।

विवादास्पद टिप्पणी के आरोप में तेलंगाना के विधायक गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि टी राजा सिंह को पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को पहले हिरासत में लिया गया था। भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने हैदराबाद में धरना दिया था। इसके बाद उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया था।

केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक ने जारी की नोटिस

भाजपा की केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी एक बयान में सिंह को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई। ओम पाठक की ओर से इस बाबत टी राजा सिंह को भेजी गई एक नोटिस में कहा गया, ‘आपने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय से अलग विचार व्यक्त किए हैं, जो कि भाजपा के संविधान के नियम XXV 10 (ए) का उल्लंघन है। मुझे आपको बताने का निर्देश दिया गया है कि आगे की जांच तक आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है।’

भाजपा ने विधायक से पूछा – क्यों ने आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए

ओम पाठक ने टी राजा सिंह से 10 दिनों के भीतर यह जवाब देने को भी कहा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘आपका हस्ताक्षरित विस्तृत जवाब 2 सितंबर 2022 तक मिल जाना चाहिए।’

गौरतलब है कि हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं। फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। विधायक टी.राजा सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनके बयानों में अक्सर मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पहले ही निलंबित चल रहीं

स्मरण रहे कि भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान पर ही अपने एक राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए गत पांच जून को उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। उसी वक्त पार्टी मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली टिपपणियां करने के आरोप में पार्टी से ही निष्कासित कर दिया गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code