‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर, बंगाल में फिल्म को बैन करने की मांग
कोलकाता, 23 अगस्त। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सिर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहे हैं। एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो वहीं दूसरी ओर नेटफ्लिक्स ने भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओटीटी राइट्स खरीदने से इनकार कर दिया। अब खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल में जनहित याचिका दायर कर फिल्म को बैन करने की मांग की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कलकत्ता हाई कोर्ट में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आर्मी को सही ढंग से पेश नहीं किया गया है। याचिका में आगे कहा गया है कि बंगाल में फिलहाल जो माहौल है, वो इस समय धार्मिक मुद्दों के लिए बेहद अस्थिर है, जिसका गलत असर पड़ सकता है।
याचिका में फिल्म को बैन करने की मांग
इस याचिका में आगे मांग करते हुए कहा गया है कि बंगाल में शांति व्यवस्था ठीक रहे हैं, इसके लिए आमिर की फिल्म को बैन कर देना चाहिए। इसके अलावा अगर फिल्म पर बैन नहीं लगाई जा सकती तो सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किए जाने चाहिए। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ ये याचिका वकील नाजिया इलाही खान ने दायर की है।
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पहले ही बॉयकॉट करने की मांग को लेकर भारी नुकसान झेलना पड़ा है। फिर सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा औंदें मुंह जा गिरी। फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा की कमाई दिन-ब-दिन घटती ही गई है।