यूपी : सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट
लखनऊ, 21 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें फेसबुक पर मैसेज भेजकर उनका सिर काटने की धमकी दी गई है। इस फेसबुक पोस्ट में अपशब्द लिखकर कहा गया है कि सिर काटने वाले को दो करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा। यह धमकी आत्म प्रकाश पंडित के फेसबुक पेज से दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही जिस फेसबुक प्रोफाइल से सीएम योगी को धमकी मिली है उसका ओनर आत्म प्रकाश खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया और उसने पुलिस को जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के साथ-साथ इटेलिजेंस यूनिट और जेडो विभाग भी सक्रिय हो गया है।
अकाउंट हैक कर बनाया फेसबुक पेज
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आत्म प्रकाश नाम के शख्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है। इसी पेज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटने की धमकी दी गई। इसके अलावा उनका सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपये का ईनाम देने की बात भी कही गई है।
फेसबुक प्रोफाइल पर लगा पाकिस्तानी झंडा
मुरादाबाद नगर के पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि जिस फेसबुक पेज से धमकी मिली है उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर पाकिस्तान का झंडा लगा है। इस मामले को लेकर फेसबुक को एक ईमेल किया गया और इस पेज के बारे में जानकारी मांगी गई है।