लुक आउट नोटिस जारी होने पर भड़के मनीष सिसोदिया ने कहा – ‘ये क्या नौटंकी है मोदी जी?’
नई दिल्ली, 21 अगस्त। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में नामजद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी 13 आरोपितों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। वहीं, डिप्टी सीएम ने अपने खिलाफ इस नोटिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए पूछा, ये क्या नौटंकी है?
आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। यह क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
सिसोदिया सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
गौरतलब है कि कथित आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है ताकि कोई भी देश छोड़कर ना जा पाए। इससे पहले 20 अगस्त की सुबह सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी 14 घंटे तक चली थी।
सीबीआई ने बताया था कि आबकारी नीति मामले को लेकर डिप्टी सीएम समेत बाकी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी के तहत छापेमारी की काररवाई की गई है। हालांकि छापेमारी में क्या सामने आया और क्या नहीं, इस पर एजेंसी की तरफ से अब तक कुछ साफ हुआ। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर तंज कसते हुए कहा, कि इतनी बड़ी छापेमारी के बाद भी सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लग पाया?