केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी – राज्यों से कोविड-19 के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी सभाओं से बचने को कहा
नई दिल्ली, 12 अगस्त। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी इस सलाह में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी सभाओं के आयोजन से बचें।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1.23 लाख से ज्यादा
उल्लेखनीय है कि देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले कोरोनो वायरस संक्रमण में वृद्धि तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में शुक्रवार को 16,561 नए मामले दर्ज किए। आंकड़ों से पता चला है कि वर्तमान में सक्रिय मामले 1,23,535 हैं, जो अब कुल संक्रमणों का 0.28% है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा रिकवरी रेट 98.53% है जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 5.44% पर है।
दिल्ली में सकारात्मकता दर बढ़कर 14% तक पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों और वायरस से संबंधित मौतों में खतरनाक वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली में सकारात्मकता दर बढ़कर 14% हो गई है। गुरुवार को दिल्ली से 2,311 कोविड के मामले सामने आए थे।
इस बीच देशभर में मनाए जाने वाले कई त्योहारों से पहले, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि प्रत्येक नागरिक सावधानी बरते और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए मास्क पहनना चाहिए।