हरफनमौला हार्दिक पांड्या बोले – ‘टी20 विश्व कप में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं’
बैसटेर (सेंट किट्स), 3 अगस्त। भारतीय क्रिकेट के दमदार हरनफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा है कि चोट से उबरने के बाद उन्हें गेंदबाजी शुरू करने के लिए कुछ समय चाहिए था, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया में इसी वर्ष प्रस्तावित टी20 विश्व कप में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
‘मेरी गेंदबाजी से टीम को संतुलन और कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है‘
हार्दिक ने यहां वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट की आसान जीत के बाद कहा, ‘मैंने हमेशा गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया है। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मुझे गेंदबाजी में वापसी करने के लिए कुछ समय चाहिए। जब मैं गेंदबाजी करता हूं इससे टीम को संतुलन और कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है।’
Of special knock, learnings & an anecdote 💪 😃
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀 as @surya_14kumar shares it all in this post-match chat with @ishankishan51 after #TeamIndia's win at St. Kitts. 👌 👌 – By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #WIvINDhttps://t.co/frYJceblLl pic.twitter.com/5QSYA1ASaJ
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
गौरतलब है कि चोट से वापसी के बाद हार्दिक का एक गेंदबाज के रूप में कभी कभार ही उपयोग किया गया, लेकिन अब वह अपने कोटे के सभी ओवर कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में चार ओवरों का पूरा कोटा फेंका और 19 रन देकर एक विकेट लिया।
‘बल्लेबाजी की भांति गेंदबाजी में भी उपयोगी अंशदान कर सकता हूं‘
हार्दिक ने कहा, “इस बीच मेरा ‘फिलर’ के तौर पर उपयोग किया गया। लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि टीम के तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में पूरे चार ओवर कर सकता हूं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी में अंशदान देता हूं, उसी तरह का उपयोगी अंशदान गेंदबाजी में भी दे सकता हूं। जिंदगी ने मुझे जो कुछ दिया है, मैं उसके लिए आभारी हूं। अगर आप ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हो तो जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको उसका फायदा मिलता है।”
Match-winning knock 👏
Heartwarming gesture ☺️@surya_14kumar appreciates the support of the fans after #TeamIndia's win in the third T20I! 👍 👍#WIvIND pic.twitter.com/LYj9tNBVJH
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
‘रोहित ने हमें मनमाफिक खेल खेलने की आजादी दी‘
कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को उस तरह का खेल खेलने की आजादी दी, जिसमें वे सहज महसूस करते हैं। इस तरह के रवैये से खिलाड़ियों को असफलताओं के बावजूद अधिक जिम्मेदारियां मिलेंगी। उन्होंने कहा ‘जहां तक रवैये की बात है तो बहुत अधिक श्रेय रोहित और कोच (राहुल द्रविड़) को जाता है। कल हम इस पर बात कर रहे थे कि इस विकेट पर कैसा खेल खेलना चाहिए क्योंकि विकेट धीमा है। क्या आप अपनी शैली को बरकरार रखना चाहेंगे। मेरे कहने का मतलब है कि बहुत अधिक श्रेय उन्हें जाता है।’
‘सूर्या असाधारण खिलाड़ी है‘
हार्दिक ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्यकुमार यादव की भी जमकर प्रशंसा की, जिन्होंने 44 गेंदों पर 76 रनों (चार छक्के, आठ चौके) की तूफानी पारी खेली और भारत की जीत तय करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘सूर्या असाधारण खिलाड़ी है। जब वह खेलना शुरू करता है और जिन शॉट्स को वह खेलता है, वे हैरान करने वाले होते हैं। आज उसने शानदार पारी खेली और यह आसान काम नहीं था। पूरा श्रेय उसे जाता है। उसने कड़ी मेहनत की थी।’
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंडीज ने काइल मिल्स के मजबूत अर्धशतक (73 रन, 50 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) की मदद से पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (11) के जल्द रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सूर्यकुमार, श्रेयस अय्य (24 रन, दो चौके) व ऋषभ पंत (नाबाद 33 रन, 26 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से एक ओवर के शेष रहते तीन विकेट पर 165 रन बना लिए।
फ्लोरिडा के लॉडरहिल में 6 अगस्त को खेला जाएगा चौथा मैच
इस जीत के साथ भारत ने 2-1 की बढ़त ले ली है और अब वह छह अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने वाले चौथे मैच के जरिए सीरीज में निर्णायक बढ़त लेने के लिए उतरेगा।