बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने दिलाया तीसरा स्वर्ण, भारत के खाते में अब 6 पदक
बर्मिंघम, 1 अगस्त। 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी और देश को तीसरा पीला तमगा दिलाया। इससे पहले रविवार को दिन में जेरेमी लालरिननुंगा ने 67 किलो वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के नए कीर्तिमान के साथ स्वर्ण जीता था जबकि शनिवार को टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलो भार वर्ग में अव्वल रही थीं।
NOW 🤩🤩
GOLD MEDALISTS at CWG @birminghamcg22 😁
🔹️At 19 -🥇 @raltejeremy (M-67kg) with Games Record- 300Kg
🔹️At 20- 🥇 #AchintaSheuli (M-73kg) with Games Record – 313Kg
The Flag bearers of #NewIndia 🇮🇳
Proud of Champions 🏆#Cheer4India #India4CWG2022 https://t.co/60FHXbr1DJ pic.twitter.com/maCqDstIhg
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2022
स्नैच और कुल योग में राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड
राष्ट्रमंडल खेेलों में पहली बार भाग ले रहे पश्चिम बंगाल के 20 वर्षीय शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया, जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
G🔥LD FOR ACHINTA 🥇
Beaming with confidence, the 20-yr old debutant #AchintaSheuli puts up a dominating performance to bag 3️⃣rd GOLD for 🇮🇳 at @birminghamcg22
Creating Games Record & winning 🥇with a total lift of 313Kg in Men's 73kg 🏋♂️Final at #B2022 #Cheer4India
1/1 pic.twitter.com/EWpW4uVK7t— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
पिछले वर्ष जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले शेउली ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किए। मलेशिया के ई. हिदायत मोहम्मद (303 किलो) को रजत और कनाडा के शाद डारसिग्नी (298 किलो) को कांस्य पदक मिला।
Delighted that the talented Achinta Sheuli has won a Gold Medal at the Commonwealth Games. He is known for his calm nature and tenacity. He has worked very hard for this special achievement. My best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/cIWATg18Ce
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2022
पदक तालिका में भारत छठे स्थान पर
राष्ट्रमंडल खेलों की स्पर्धाओं के शुरुआती तीन दिनों में भारत के अब तीन स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य सहित छह पदक हो गए हैं और ये सभी भारोत्तोलन में मिले हैं। तीन स्वर्ण के अलावा संकेत सरगर और बिंद्यारानी देवी को रजत जबकि गुरुराज पुजारी को कांस्य पदक मिला है।
पदक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया (22 स्वर्ण, 13 रजत, 17 कांस्य), इंग्लैंड (11-16-7), न्यूजीलैंड (10-5-4), दक्षिण अफ्रीका (4-1-1) और कनाडा (3-6-9) क्रमशः पहले से पांचवें स्थान पर हैं।
मुक्केबाजी : निकहत जरीन अंतिम 8 में, शिव थापा बाहर
इस बीच मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन निकहत जरीन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं, लेकिन शिवा थापा अंतिम 16 राउंड में हारकर बाहर हो गए। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम और मिक्स्ड बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि स्क्वाश और लॉन बॉल में भी भारतीय खिलाड़ी पदक दौड़ में बने हुए हैं।
तैराक श्रीहरि नटराज 50 मी. बैकस्ट्रोक के फाइनल में
श्रीहरि नटराज ने भी तैराकी में पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नटराज ने 25.38 सेकेंड का समय निकाला और वह सेमीफाइनल में आठवें नंबर पर रहे। शीर्ष आठ तैराकों ने आज होने वाले फाइनल में जगह बनाई। अनुभवी साजन प्रकाश पुरुषो की 200 मीटर बटरफ्लाई में नौवें स्थान पर रहे।