बॉलीवुड : रणवीर सिंह के समर्थन में उतरीं विद्या बालन, कहा – जिन्हें न्यूड फोटो न देखनी हो, आखें बंद कर लें
मुंबई, 29 जुलाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने न्यूड फोटो विवाद में बुरी तरह फंसे बॉलीवुड हीरो रणवीर सिंह को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने इस मामले पर विवाद पैदा करने वालों से पूछा है कि आखिर रणवीर ने ऐसी कौन सी गलती कर दी है, जिसे अश्लील कहा जा रहा है और उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है।
विद्या बालन ने कहा, ‘जिन्हें रणवीर की फोटो नहीं देखनी है, वो अपनी आखें बंद कर लें, कौन उन्हें कह रहा है कि वो उनकी नंगी तस्वीर को देखें। आखिर इस विवाद को पैदा ही क्यों किया जा रहा है। यह बात मेरे समझ से परे हैं कि इसमें समस्या कहां पर है।’
इस मामले को विवाद बनाना कहीं से भी सही नहीं
‘परिणिता’ और ‘लगे रहे मुन्ना भाई’ सरीखी कई सफल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं विद्या नेपत्रकारों से बातचीत में हल्के नोट पर कहा, ‘क्या पहली बार किसी आदमी ने ऐसा किया है। आइए, हम भी मजे करें। इसे विवाद बनाना कहीं से भी सही नहीं है।’
View this post on Instagram
अभिनेत्री बालन ने रणवीर सिंह के दर्ज हुए केस पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘हो सकता है कि उन पर पुलिस शिकायत दर्ज कराने वालों के पास करने के लिए ज्यादा काम न हो, इसलिए वे इन चीजों पर अपना समय बर्बाद कर रहे हों। यदि उन्हें रणवीर की फोटो पसंद नहीं। वह उस मैगजीन को न देखें, फेंक दें। जो करना चाहते हैं वो करें लेकिन केस क्यों दर्ज करवा रहे हैं?’
बिहार के एनजीओ ने रणवीर के खिलाफ दर्ज कराई है शिकायत
गौरतलब है कि गत गुरुवार को बिहार के एक एनजीओ ने इस मामले में स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि रणवीर सिंह न्यूड फोटो के जरिये कथित तौर पर अश्लीलता फैलना चाहते हैं। एनजीओ का कहना है कि रणवीर की न्यूड फोटो ने सामान्य तौर पर महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उनकी तस्वीरें समाज के लिए बेहद आपत्तिजनक हैं और इसके जरिये महिलाओं के शील का अपमान हो रहा है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड के कई सितारे समर्थन में उतरे, लेकिन रणवीर खामोश
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह के समर्थन में विद्या बालन के अलावा आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर, राम गोपाल वर्मा और पूजा बेदी सहित बॉलीवुड के तमाम दिग्गज उतर आए हैं। हालांकि खुद रणवीर सिंह ने इस विवाद में अब तक कोई बयान नहीं दिया है और इस मामले में वह मीडिया से दूरी बनाकर चल रहे हैं।