टी20 सीरीज : भारत की प्रभावी जीत में हार्दिक पांड्या चमके, कप्तान रोहित शर्मा का अनूठा विश्व रिकॉर्ड
साउथैम्पटन, 8 जुलाई। हरफनमौला हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने यहां द रोज बाउल में गुरुवार की रात खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 50 रनों हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर अनूठा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वह लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
पांड्या ने पचासा जड़ने के बाद चार विकेट भी झटके
सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने हार्दिक के दमदार पचासे (51 रन, 33 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की मदद से आठ विकेट पर 198 रन बनाए थे। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पांड्या ने अपनी मध्यम तेज गेंदों से भी कमाल करते हुए 33 रनों पर चार विकेट झटक लिए और इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवरों में 148 रनों पर सीमित हो गई।
भारतीय पारी में पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव (39 रन, 19 गेंद, दो छक्के, चार चौके), दीपक हुड्डा (33 रन, 17 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व रोहित शर्मा (24 रन, 14 गेंद, पांच चौके) ने भी उपयोगी योगदान किया। 12वें ओवर में 126 पर चार विकेट गिरने के बाद पांड्या ने अक्षर पटेल (17 रन, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी भी की।
इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके
वहीं इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। मोईन अली ने सर्वाधिक 36 रन (20 गेंद, दो छक्के, चार चौके) बनाए। उनके अलावा हैरी ब्रुक (28), क्रिस जॉर्डन (26) व डेविड मलान (21) ही 20 रनों के ऊपर पहुंच सके। भारत के लिए पांड्या के अलावा अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने भी दो-दो विकेट लिए।
रोहित ने बतौर कप्तान नवंबर, 2019 से एक भी टी20 मैच नहीं गंवाया
कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने लगातार 13वां टी20 मैच जीतकर अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले रूमेनिया के रमेश सतीशन और अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान लगातार 12-12 मैच जीते थे। रोहित ने बतौर कप्तान टी20 में नवंबर, 2019 से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित 5 टीमों को हराया। टीम इंडिया ने इस अवधि में अब तक भारतीय मैदानों पर 11 और विदेश में दो मैच जीते हैं।
🚨 Milestone Alert 🚨
First captain to win 1⃣3⃣ successive T20Is – Congratulations, @ImRo45. 👏 👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/izEGfIfFTn
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
तीनों प्रारूप में बतौर कप्तान रोहित ने जीते हैं लगातार 18 मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूप की बात करें तो रोहित ने बतौर कप्तान लगातार 18वां मैच जीते, इनमें 13 टी20 के अलावा तीन वनडे और दो टेस्ट शामिल हैं। वनडे में टीम ने वेस्टइंडीज को मात दी। वहीं टेस्ट में श्रीलंका को हराया।
देखा जाए तो रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वह 29 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और टीम को 25 मैचों में जीत मिली जबकि सिर्फ चार में हार का सामना करना पड़ा। वह एक दिनी में बतौर कप्तान 13 में से 11 और टेस्ट में अब तक खेले दोनों मैच जीत चुके हैं।