महाराष्ट्र : बेहोश हो गई महिला कॉन्स्टेबल तो तुरंत मदद को पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग इसको लेकर शिंदे की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल गर्मी की वजह से बेहोश हो गई। शिंदे ने महिला को देखा तो तुरंत रुक गए और उसे पानी ऑफर किया। इसके बाद कुर्सी पर बैठाया औऱ अपनी टीम को तुरंत निर्देश दिया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
बुधवार को एकनाथ शिंदे मॉनसून के दौरान आपदा से राहत-बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ठाणे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे। लंबे समय तक उनकी बैठक चलती रही। मुख्यमंत्री के बाहर निकलते वक्त बाहर बहुत भीड़ थी। मौके पर मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, भीड़ की वजह से महिला कॉन्स्टेबल को दिक्कत हुई और वह गिर गई। इसके बाद उसे हल्की-फुल्की चोट भी आ गई। मुख्यमंत्री वहीं से निकल रहे थे, यह देखते ही वह तुरंत रुक गए और कुर्सी मंगवाई। उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री ने कॉन्स्टेबल को पानी पिलाया और हाल-चाल पूछे। इसके बाद उसे जुपिटर अस्पताल में ले जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अपनी टीम से कहा कि महिला का ध्यान रखा जाए और ठीक से इलाज करवाया जाए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर कोई पाथहोल नहीं खुला होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से सड़कों का फील्ड सर्वे करने को कहा है। बता दें कि बीते दिन एक बाइकर की पाथहोल की वजह से ही मौत हो गई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य का दौरा कर रहे हैं और मॉनसून की तैयारियों को जायजा ले रहे हैं। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भी कई टीमें तैनात की गई हैं।