केंद्र ने दी किसानों को बड़ी राहत – धान की एमएसपी प्रति क्विंटल 100 रुपये बढ़ी
नई दिल्ली, 8 जून। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के खरीफ बिक्री सीजन के लिए 14 फसलों की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) तय की है। इसके तहते धान की एमएसपी में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है और अब धान की कीमत 2040 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी के निर्धारण के अलावा अन्य अहम फैसले किए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में किसानों को मिली भारत सरकार की सौगात
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2022-23 विपणन मौसम के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी है pic.twitter.com/mVBBCYLYy8
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 8, 2022
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 से पहले 1-2 फसलों पर खरीद होती थी। पीएम मोदी की सरकार आने के बाद बाकी फसलों को भी इसमें जोड़ा गया और इससे किसानों की आय भी बढ़ी है।
तिल, मूंगफली, मूंग सूरजमुखी की कीमत में बढ़ोतरी
कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि, तिल के दाम में 523 रुपए की बढ़ोतरी होगी। मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपए की बढ़ोतरी होगी। सूरजमुखी पर 358 रुपए प्रति क्विंटल है। मूंगफली पर 300 रुपए की बढ़ोतरी की है।
अरहर की दाल पर भी बढ़ी एमएसपी
कैबिनेट ने अरहर की दाल पर भी एमएसपी बढ़ाने की घोषणा की है। इस बार अरहर दाल (तूअर) की एमएसपी 6,600 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। सरकार ने पिछली बार से इस बार 300 रुपए प्रति क्विंटल रेट एमएसपी का बढ़ाया है।