कानपुर : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के दौरे के बीच दो पक्षों में बवाल, जुमे की नमाज के बाद जमकर चले पत्थर-बम
कानपुर, 3 जून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओं के कानपुर दौरे के बीच शुक्रवार को अपराह्न अचानक शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब नई सड़क इलाके में जुमे की नमाज के बाद दो पक्ष हिंसा पर उतारू हो गए। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई और फायरिंग के अलावा पेट्रोल बम का भी प्रयोग हुआ।
हिंसा में आधा दर्जन घायल, 15 लोग हिरासत में
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंसा में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हिंसा की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति काबू में बतायी जा रही है। पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोध के दौरान हुई हिंसा
दरअसल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोधस्वरूप बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद बेगमगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में यतीमखाने के पास प्रदर्शन चल रहा था और उसी दौरान बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
कानपुर में बवाल के दौरान बमबाजी भी हुई pic.twitter.com/2NuxBVrKY2
— Divakar Mishra (@Divakar92291115) June 3, 2022
पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे
देखते-देखते मामला इतना बिगड़ गया कि हिंसा शुरू हो गई। पत्थर व बमबाजी के अलावा कई राउंड फायरिंग होने की भी सूचना है। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। घटना के बाद से नवीन मार्केट, परेड, यतीमखाना, मेस्टन रोड समेत आस-पास के क्षेत्रों की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया।
एडीजी बोले – स्थिति नियंत्रण में, दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तनातनी के महौल के बीच घटनास्थल के आस-पास बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार स्थिति काबू में है और दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी।
राष्ट्रपति कोविंद अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे
गौर करने वाली बात यह रही कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले यह बवाल हुआ। फिलहाल राष्ट्रपति कोविंद अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे। इस मौके पर कानपुर महानगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं।
नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाए आहत हुई हैं। इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं।