पीएम मोदी ने राजकोट में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन
राजकोट, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर एक सार्वजनिक समारोह में उनका संबोधन होगा। पटेल मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटीदार बहुल सौराष्ट्र में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार वोट बेहद अहम हैं।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, आज गुजरात में रहूंगा, जहां राजकोट और गांधीनगर में कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा। इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सेवा, सहकारिता और किसान कल्याण जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
गुजरात के राजकोट के एटकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज यहां माटुश्री KDP मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। ये अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा। जब सरकार के प्रयास में जनता का प्रयास जुड़ जाता है तो सेवा करने की हमारी शक्ति भी बढ़ जाती है, राजकोट में बना ये अस्पताल इसका बड़ा उदाहरण है।