1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर शुरू किया विरोध, अब रखी ये नई मांग
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर शुरू किया विरोध, अब रखी ये नई मांग

तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर शुरू किया विरोध, अब रखी ये नई मांग

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 मई। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में एक बार फिर विरोध शुरू कर दिया है। इस बार सुकेश ने जेल प्रशासन के सामने नई मांग रखी है। सुकेश ने जेल प्रशासन से कहा है कि उसके वार्ड में टेलीविजन का प्रबंध किया जाए, ताकि वह देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ हो सके।

टीवी का इंतजाम न होने पर उसने और दो अन्य कैदियों ने विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि, जेल प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उसकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया । जेल प्रशासन का कहना है कि जेल परिसर में किसी भी तरह का विरोध नहीं किया जा रहा है।

जेल प्रशासन ने सुकेश की मांग को लेकर बताया कि टेलीविजन की सुविधा उन कैदियों के लिए उपलब्ध है, जिनका आचरण जेल में अच्छा है। सुकेश का आचरण जेल में सही नहीं है, लिहाजा उसे यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व सुकेश ने जेल प्रशासन से मांग की थी कि उसे उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल से मिलने की इजाजत दी जाए, जिसे प्रशासन ने यह कहते हुए नामंजूर कर दिया था कि महीने में दो बार से अधिक मुलाकात की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इसके बाद उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।

बता दें कि, चंद्रशेखर मशहूर ठग है और दिल्ली पुलिस उसके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी करने और करीब 200 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों की जांच कर रही है। चंद्रशेखर कथित तौर पर जेल अधिकारियों और बाहर के कुछ सहयोगियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी और रंगदारी रैकेट चला रहा था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code