ताशकंद/शंघाई, 6 मई। चीन में कोरोना संक्रमण के ताजा झोंके को देखते हुए इस वर्ष 10 से 25 सितंबर तक हांग्जो में प्रस्तावित 19वें एशियाई खेल 2022 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने चीनी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।
एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को ताशकंद में बैठक की और उसे लगा कि वर्तमान परिस्थितियों में खेलों को स्थगित करना सबसे अच्छा निर्णय होगा।
"The Olympic Council of Asia has announced that the 19th Asian Games, originally scheduled to be held in Hangzhou, China from September 10 to 25, 2022, will be postponed," according to a statement on the Games' websitehttps://t.co/u4TB1EbOwR pic.twitter.com/Vw1waL0JtE
— AFP News Agency (@AFP) May 6, 2022
ओसीए ने बाद में अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘चीनी ओलंपिक समिति (सीओसी) और हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ओसीए कार्यकारी बोर्ड ने आज 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला किया, जिनका आयोजन चीन के हांगजो में 10 से 25 सितंबर 2022 तक होना था।’
निकट भविष्य में खेलों की नई तिथियां घोषित की जाएंगी
बयान में कहा गया, ‘19वें एशियाई खेलों की नई तिथियों पर ओसीए, सीओसी और एचएजीओसी के बीच सहमति तैयार की जाएगी और निकट भविष्य में इसकी घोषणा की जाएगी।’ ओसीए ने कहा कि एचएजीओसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद खेलों के आयोजन के लिए तैयार था, लेकिन महामारी की स्थिति और खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की संख्या को देखते हुए सभी हितधारकों ने यह फैसला किया। ज्ञातव्य है के कोविड के चलते शंघाई सहित चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है।
लगभग 11,000 खिलाड़ियों की 61 खेल स्पर्धाओं में भागीदारी होनी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन एशियाई खेलों का नाम और प्रतीक चिह्न पहले की तरह बने रहेंगे। ओसीए को विश्वास है सभी पक्षों के प्रयासों से इन खेलों का भविष्य में सफल आयोजन होगा। इन खेलो में एशियाई देशों के लगभग 11,000 खिलाड़ियों की कुल 61 खेल स्पर्धाओं में भागीदारी होनी थी।
हांग्जो झेजियांग प्रांत की राजधानी है और शंघाई से करीब 175 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। कोविड-19 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार झेजियांग में 3124 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं और एक मौत हुई है।
तीसरे एशियाई युवा खेल भी रद
इसके साथ ही चीन के शान्ताउ में 20 से 28 दिसंबर तक होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों को भी रद कर दिया गया है। अगले एशियाई युवा खेल 2025 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे।