1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. वेस्‍ट यूपी में आंधी-बारिश का कहर, 11 की मौत, कई घायल, जानें मौसम विभाग ने की क्‍या कहा?
वेस्‍ट यूपी में आंधी-बारिश का कहर, 11 की मौत, कई घायल, जानें मौसम विभाग ने की क्‍या कहा?

वेस्‍ट यूपी में आंधी-बारिश का कहर, 11 की मौत, कई घायल, जानें मौसम विभाग ने की क्‍या कहा?

0
Social Share

लखनऊ, 5 मई। पश्चिमी यूपी में बुधवार शाम अचानक मौसम बदल गया। बदायूं में तेज आंधी के चलते पेड़ और दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, शाहजहांपुर में खंभा गिरने से एक वृद्धा चपेट में आ गई। उधर, आगरा, मेरठ और सहारनपुर मंडल सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी और बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी। अलग-अलग शहरों में पेड़, बिजली का खंभा और आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

बरेली में आंधी से हर तरफ धूल का गुबार दिखा। बाद में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया। बदायूं जिले में शाम करीब छह बजे बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में आंधी चलने लगी। अलापुर थाना क्षेत्र के अठर्राकुनिया गांव में आम बीनने गए बालक पर पेड़ गिर गया। उसकी मौत हो गई। वहीं कुतराई गांव में दीवार गिरने से आठ वर्ष के मासूम ने दम तोड़ दिया। उधर, शाहजहांपुर में जैतीपुर के अली अकबरपुर नवादा में आंधी के कारण खंभा गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आंधी से बिजली के सैकड़ों खंभे टूट गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

  • बागपत में आकाशीय बिजली से दो की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से खट्टा प्रहलादपुर और मवीखुर्द गांव में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। कासगंज में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर दो की मौत हो गई। कई स्थानों पर ओले भी पड़े।

  • आज से मौसम साफ

आज से मौसम के पूरी तरह से साफ होने के आसार हैं। हालांकि, आद्रता का स्तर बढ़ने से उमस चरम पर रहेगी। इससे भीषण गर्मी का अहसास हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ हिस्सों में सुबह और देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन यह व्यापक नहीं होगी। दिन में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। सात मई के बाद मौसम एक बार फिर से पुराने तेवर में आने लगेगा। ना केवल दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी बल्कि रात में पारा ऊपर जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code