भोपाल, 29 अप्रैल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के ऑनलाइन परिणाम घोषित कर दिए। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोपहर एक बजे अधिसूचना जारी की।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा#MPBoardResult https://t.co/91fonUkok2
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 29, 2022
इन साइट्स या मोबाइल एप पर चेक कर सकते हैं परिणाम
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2022 mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे इन साइट्स या उपलब्ध डायरेक्ट लिंक की मदद से परिणाम देख सकते हैं। एमपी बोर्ड परिणाम 2022 ऑनलाइन देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करना आवश्यक है। संबंधित छात्र एमपीबीएसई मोबाइल एप के माध्यम से भी अपने एमपीबीएसई ऑनलाइन परिणाम 2022 तक आवेदन संख्या के माध्यम से भी देख सकते हैं।
लगभग 18 लाख विद्यार्थियो ने परीक्षा के लिए कराया था पंजीकरण
इस वर्ष राज्य में लगभग 18 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं। 17 वर्षों में यह केवल दूसरी बार है, जब MP Board का रिजल्ट अप्रैल में जारी किया गया है।
72.72 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण, लड़कियों ने फिर बाजी मारी
जारी परिणामों के अनुसार कक्षा 12 के लिए पास प्रतिशत 72.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 2020 में, उत्तीर्ण प्रतिशत 68.81 प्रतिशत था। उसकी तुलना में पास प्रतिशत में वृद्धि देखी जा सकती है। वैसे, पूर्व के वर्षों की भांति इस बार भी लड़कियों का परिणाम लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। लड़कों का परिणाम 69.94 फीसदी रहा जबकि लड़कियों का रिजल्ट 75.64 प्रतिशत रहा।
टॉपरों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
रेहली (सागर) के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इशिता दुबे इस वर्ष कला वर्ग में 480 अंकों के साथ टॉपर बनी हैं। रीवा की रोशिता सिंह और रतलाम की अनुजा दीक्षित ने बराबर 479 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इंदौर की सजल जैन 478 पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं कॉमर्स में मुरैना के अशासकीय विद्यालय एशियन पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू शिवहरे ने 480 अंकों के साथ टॉप किया है।