अफगानिस्तान में पाकिस्तान की ओर से किये गये हवाई हमले में मरने वालों की संख्या पहुंची 44
काबुल, 18 अप्रैल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में पाकिस्तान की ओर से किये गये हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। अफगानिस्तान के प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। अफगानिस्तान समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने शनिवार को बताया था कि अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में हवाई हमले में कई लोगों की मौत हुयी है। इन हमलों में कुल 39 लोगों की जान गई है, जिनमें पांच बच्चे और एक महिला शामिल है।
वहीं अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने हवाई हमलों पर विरोध दर्ज कराने के लिए काबुल में पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है। सूत्र ने रविवार को बताया कि हवाई हमले में मारे गए कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है।