पीएम मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, जयनगर-कुर्था रेल लाइन भी शुरू
नई दिल्ली, 2 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ शनिवार को यहां हैदराबाद हाउस में संयुक्त रूप से भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया। साथ ही दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से नेपाल में रुपे (RuPay) कार्ड भी लॉन्च किया।
नेपाल में पांचवीं बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आए शेर बहादुर देउबा और पीएम मोदी की हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई और दोनों नेताओं के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल की साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद आहूत संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘नेपाल में ‘RuPay’ कार्ड की शुरुआत हमारी अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में ई-एकीकृत चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा जी भारत के पुराने मित्र हैं, भारत-नेपाल संबंधों के विकास में देउबा जी की अहम भूमिका रही है। हम अनादि काल से सुख-दुख के साथी रहे हैं। नेपाल की शांति प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक सुदृढ साथी रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय सोलन अलायंस का सदस्य बन गया है। इससे हमारे क्षेत्र में टिकाऊ, किफायती और स्वच्छ ताकत को बढ़ावा मिलेगा। हम दोनों सहमत हैं कि हमें बिजली क्षेत्र में सहयोग के अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। हमारा पावर कॉरपोरेशन पर संयुक्त स्टेटमेंट भविष्य में ब्लू प्रिंट साबित होगा। हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज गति से आगे बढ़ने पर जोर दिया है।’
A landmark in cross-border connectivity.
PM @narendramodi and PM @SherBDeuba of Nepal flagged off the inaugural run of the first broad-gauge passenger rail link between the two countries.
Watch a short video on the rail link: pic.twitter.com/1Om6PADr5p
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 2, 2022
पीएम मोदी ने कहा, ‘पीएम देउबा जी और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी की पहल को प्राथमिकता देने पर भी सहमति जताई है। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनाएं बेहतरीन योगदान देंगी।
नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में नेपाल और नेपाली लोगों के लिए आपके प्यार और स्नेह की प्रशंसा करता हूं और मेरी आज की यात्रा इन सहज भावनाओं को और आगे बढ़ाएगी।’