श्रीनगर, 1 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में भयावह सड़क हादसा हो गया, जब सुरनकोट तहसील के तराड़ांवाली क्षेत्र में लौट रही बारात में शामिल एक टाटा सूमो बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
सुरनकोट तहसील के तराड़ांवाली क्षेत्र में लौट रही थी बारात
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंढर के गांव गुरसाई से सुरनकोट के गांव मड़ा में बरात आई थी। दिनभर शादी के जश्न और दावत के बाद गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे विदाई के बाद बारात लौट रही थी। काफिले में शामिल टाटा सूमो एक मोड़ पर पहुंची, तभी अचानक चालक ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और वह खाई में जा गिरी।
हादसे में मरने वाले सभी लोग पूंछ जिले के निवासी
हादसे में वाहन सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरनकोट अस्पताल ले जाते वक्त दो और घायलों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। चार अन्य घायलों को सुरनकोट उपजिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी राजोरी रेफर कर दिया गया। मरने वाले सभी पूंछ जिले के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सुरनकोट से पुलिस बल और स्वास्थ्य कर्मचारी एंबुलेंसों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से तत्काल बचाव कार्य शुरू कर घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे को लेकर डीसी पुंछ इंद्रजीत, एसएसपी रोहित बसकोत्रा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक प्रकट किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।