केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 30 मार्च। केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को नए वित्त वर्ष से पहले बड़ी सौगात देते हुए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।
47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा
केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से सरकार के खजाने पर जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा वहीं 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। केंद्र के फैसले का फायदा सभी केंद्रीय कर्मचारियों को एक जनवरी, 2022 से मिलेगा। सरकार के इस निर्णय के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले 31 प्रतिशत डीए मिलता था।
अप्रैल की सैलरी के साथ पिछले तीन माह का एरियर भुगतान भी किया जाएगा
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी के साथ नए महंगाई भत्ते का पूरा पैसा दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले तीन महीने का सारा एरियर भी सरकार देगी। समझा जाता है कि तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 73,440 से लेकर 2,32,152 रुपये तक के एरियर का फायदा मिलने वाला है।