अमेरिका में टैक्सी चलाकर जीवन यापन कर रहे अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पयेंडा
वॉशिंगटन, 21 मार्च। अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पयेंडा अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए आजकल अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी में टैक्सी चला रहे हैं। इस क्रम में वह बतौर उबर ड्राइवर काम कर रहे हैं।
देश की संसद में पेश कर चुके हैं 6 अरब डॉलर का बजट
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे से पहले पयेंडा देश की संसद में छह अरब डॉलर का बजट पेश कर चुके हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ तनावपूर्ण संबंधों के कारण तालिबान द्वारा राजधानी शहर पर नियंत्रण करने से एक हफ्ते पहले पायेंडा ने देश के वित्त मंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था।
पयेंडा ने पिछले वर्ष 10 अगस्त को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज मैंने कार्यवाहक वित्त मंत्री के रूप में पद छोड़ दिया। वित्त मंत्रालय का नेतृत्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान था, लेकिन व्यक्तिगत प्राथमिकताओं में शामिल होने के लिए पद छोड़ने का समय आ गया था।’ अफगान सरकार द्वारा गिरफ्तार किए जाने के डर से उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया था और वह अमेरिका जाकर अपने परिवार में शामिल हो गए थे।
Today I stepped down as the Acting Minister of Finance. Leading MoF was the greatest honor of my life but it was time to step down to attend to personal priorities. I’ve put Mr. Alem Shah Ibrahimi, Deputy Minister for Revenue & Customs in charge until a new Minister is appointed.
— Khalid Payenda (@KhalidPayenda) August 10, 2021
6 घंटे की कैब ड्राइविंग से कमा लेते हैं 150 डॉलर
वहीं, द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, खालिद पयेंडा ने बताया कि वह कैब ड्राइव करके छह घंटे के काम के लिए 150 डॉलर से थोड़ा ज्यादा कमा लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए अफगानिस्तान से अमेरिका आना थोड़ा एडजस्टमेंट करने जैसा था, लेकिन वह अपने परिवार की मदद करने में सक्षम होने के अवसर के लिए आभारी हैं।
हालांकि पयेंडा अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के लिए अमेरिका को दोषी मानते हैं। उनका कहना है कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी ने ही तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता संभालने की अनुमति दी थी।