नई दिल्ली, 2 मार्च। पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इसका खामियाजा उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी उठाना पड़ा और वह एक बार फिर आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 से बाहर होकर 15वें स्थान पर खिसक गए हैं।
केएल राहुल शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
हालांकि चोट के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर रहने के बावजूद केएल राहुल शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर लंबी छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के समापन के बाद 10वें स्थान पर थे। उन्हें उस सीरीज के आखिरी मैच और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। हालांकि विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉर्म में वापसी के संकेत दिखाए थे, जब उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था।
कप्तान रोहित शर्मा भी 13वें स्थान पर खिसके
इस बीच कप्तान रोहित शर्मा भी लखनऊ और धर्मशाला में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ सामान्य प्रदर्शन के बाद दो पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गए हैं। पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद लगातार जीत हासिल कर रहे रोहित श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ 50 रन बना सके थे।
श्रेयस की रैंकिंग में 27 स्थानों की उछाल
फिलहाल श्रेयस अय्यर 27 स्थान के छलांग से 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की 3-0 की जीत के दौरान नाबाद तीन अर्धशतक सहित 174 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए।
इस बीच श्रीलंका के पथुम निसांका रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे मैच 75 रन बनाए थे। ऐसे में उनकी रैकिंग में छह स्थान का सुधार आया है। पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर कायम हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर शीर्ष 20 में शामिल
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद तीन स्थानों की उछाल के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए। वह शीर्ष 20 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जबकि जसप्रीत बुमराह तीन स्थान गिरकर 28वें स्थान पर हैं।
वहीं टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर यह छलांग लगाई है। रबाडा ने दो मैचों की सीरीज के दौरान 10 विकेट हासिल किए।