फ्रांस ने अपने नागरिकों को रूस व बेलारूस छोड़ने का दिया आदेश
पेरिस, 28 फरवरी। रूस के लिए यूरोपीय संघ का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को अपने नागरिकों को तुरंत रूस छोड़ने के लिए कहा। मंत्रालय ने बयान में कहा, “रूस और यूरोप के बीच हवाई मार्गों पर बढ़ते प्रतिबंधों के कारण, आपलोगों (फ्रांसीसी नागरिक) को सलाह दी जाती है कि रूस में वर्तमान में मौजूद विमान सेवा से बिना देरी किए देश छोड़ने की व्यवस्था करें।”
मंत्रालय के अनुसार, यूरोपीय संघ द्वारा रूस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला करने के बाद एयर फ्रांस सहित विभिन्न यूरोपीय कंपनियों ने रूस में उड़ानों को बंद कर दिया है। वहीं, मंत्रालय ने एक अन्य नोटिस में तुरंत बेलारूस छोड़ने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा, “बेलारूस में फ्रांसीसी नागरिकों को लिथुआनिया, पोलैंड या लातविया होते हुए सड़क मार्ग से बिना देरी किए देश छोड़ने के लिए आग्रह किया जाता है।”
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को घोषणा की कि गुरुवार तड़के से यूक्रेन में रूस के “विशेष सैन्य अभियान” के जवाब में यूरोपीय संघ रूसी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर देगा।