भारत में कोरोना संकट : 25,920 नए संक्रमित, इलाजरत मरीजों की संख्या 3 लाख से नीचे गिरी
नई दिल्ली, 18 फरवरी। उतार पर चल रही कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दो दिनों तक मामूली बढ़ोतरी दिखने के बाद गुरुवार को देश में 25,920 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह संख्या पिछले दिन के मुकाबले 4,837 कम थी। यही वजह रही कि दैनिक संक्रमण गिरकर 2.07 फीसदी पर आ टिकी है। नए संक्रमितों की अपेक्षा बीते 24 घंटे के दौरान 66,254 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 299 लोगों की मौत हुई। इसमें केरल का 193 बैकलॉग जोड़कर 17 फरवरी की तिथि में कुल 492 मौतें दर्शाई गईं।
रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 फीसदी, सक्रियता दर 0.68%
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि देश में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.12 फीसदी पर जा पहुंची है जबकि एक्टिव रेट गिरकर 0.68 फीसदी हो चुका है। इसी क्रम में गुरुवार को 40,826 एक्टिव केस कम हुए। इसके साथ ही देश में 17 फरवरी की रात तक इलाजरत मरीजों की संख्या तीन लाख से गिरकर 2,92,092 आ चुकी थी।
इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 398 दिनों में अब तक कुल 1,74,64,99,461 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 37,86,806 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं 17 फरवरी को 12,54,893 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 75.68 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।