पठानकोट की रैली में बोले पीएम मोदी – कांग्रेस और ‘आप’ एक ही थाली के चट्टे बट्टे, साथ खेल रहे नूरा कुश्ती
पठानकोट, 16 फरवरी। विधानसभा चुनाव के दौरान तीन दिनों के भीतर दूसरी बार प्रचार के लिए पंजाब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और सत्तारूढ़ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को एक ही थाली का चट्टा बट्टा करार देते हुए कहा कि वे दोनों मिलकर नूरा कुश्ती खेल रहे हैं।
पीएम श्री @narendramodi पठानकोट, पंजाब में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। #Punjab_With_Modi https://t.co/QZJYkfuWXt
— BJP (@BJP4India) February 16, 2022
पीएम मोदी ने कहा, “अगर कांग्रेस असली है, तो ‘आप’ उसकी जीरॉक्स है। एक ने पंजाब को लूटा तो दूसरा दिल्ली में घोटाले के बाद घोटाले में लिप्त है। ‘एक ही थाली के चट्टे बट्टे’ होने के बावजूद वे (आप और कांग्रेस) पंजाब में एक दूसरे के खिलाफ होने का नाटक करते हुए ‘नूरा कुश्ती’ खेल रहे हैं।”
विपक्ष पंजाब को सियासत के चश्मे से देखता है
अपने चुनावी भाषण के दौरान पीएम मोदी पंजाबियत पर भी बात करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘पंजाबियत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है जबकि विपक्ष पंजाब को सियासत (राजनीति) के चश्मे से देखता है। इन्हें फिर से मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे। जब कैप्टन साहब (कैप्टन अमरिंदर सिंह) कांग्रेस में थे, तो वह उन्हें गलत दिशा में जाने से रोकते थे। अब वह भी वहां नहीं हैं।’
भाजपा ने जहां कहीं खुद को स्थापित किया, दिल्ली से रिमोट कंट्रोल परिवार का सफाया हो गया
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा ने जहां कहीं खुद को स्थापित किया, दिल्ली से रिमोट कंट्रोल परिवार (कांग्रेस) का सफाया हो गया। जहां शांति है, वहां तुष्टिकरण को विदाई दी गई है, वही विदाई पंजाब में भी देनी है। गौरतलब है कि पंजाब में 117 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 फरवरी को वोट पड़ने हैं जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।