क्लीन स्वीप की तैयारी : श्रेयस व पंत के अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 366 रनों का लक्ष्य
अहमदाबाद, 11 फरवरी। तीन एक दिनी मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप की ओर कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व अंतिम दिवा-रात्रि एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 265 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे एक दिनी मैच का स्कोर कार्ड
वैसे भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर (80 रन, 111 गेंद, नौ चौके) और ऋषभ पंत (56 रन, 54 गेंद,एक छक्का, छह चौके) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लड़खड़ाई शुरुआत के बाद अर्धशतकीय प्रहारों के बीच शतकीय भागीदारी भी की।
अंतिम एक दिनी में 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
सीरीज पहले ही अपने नाम कर लेने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम मैच में कुछ नये विकल्प आजमाए और इस क्रम में चार बदलाव के साथ टीम इंडिया उतरी। कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शिखर धवन को एकादश में शामिल किया गया जबकि युजवेंद्र चहल, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल आराम दिया गया। वहीं वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करते हुए अकील हुसैन की जगह हेडन वाल्श को उतारा।
श्रेयस और पंत के बीच 110 रनों की साझेदारी
हालांकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का पहले बल्लेबाजी का फैसला एकबारगी उल्टा प्रतीत हुआ, जब 10 ओवरों व 42 रनों के अंदर ही रोहित (13), विराट कोहली (0) और शिखर धवन (10) के रूप में तीन धाकड़ बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें रोहित व कोहली को तो अल्जारी जोसेफ (2-54) ने पारी के चौथे ही ओवर में 16 के स्कोर पर निबटा दिया था। फिलहाल श्रेयस व पंत ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन चौथे विकेट के लिए 123 गेंदों पर 110 रनों की साझेदारी से दल की गाड़ी पटरी पर लौटा दी।
वाशिंगटन सुंदर व दीपक चाहर ने भी दिखाए तेज हाथ
श्रेयस 38वें ओवर में 187 के योग पर छठे बल्लेबाज के रूप में लेग स्पिनर हेडेन वाल्श (2-59) के दूसरे शिकार बने तो वाशिंगटन सुंदर (33 रन, 34 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और दीपक चाहर (38 रन, 38 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए 51 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि जेसन होल्डर ने 34 रनों की कीमत पर अंतिम चार विकेट ले लिए और सीरीज में पहली बार भारत के सभी 10 विकेट गिरे।
कोलकाता में खेली जानी है टी20 सीरीज
एक दिनी सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। ये तीनो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रमशः 16, 18 व 20 फरवरी को खेले जाएंगे।