1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. पंजाब चुनाव : अभिनेत्री माही गिल और पंजाबी गायक हॉबी धालीवाल भाजपा में शामिल
पंजाब चुनाव : अभिनेत्री माही गिल और पंजाबी गायक हॉबी धालीवाल भाजपा में शामिल

पंजाब चुनाव : अभिनेत्री माही गिल और पंजाबी गायक हॉबी धालीवाल भाजपा में शामिल

0
Social Share

चंडीगढ़, 7 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल और पंजाबी अभिनेता-गायक हॉबी धालीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।

2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली माही गिल हिन्दी और पंजाबी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। मूलतः चंडीगढ़ की रहने वालीं माही का असली नाम रिंपी कौर गिल है।

भाजपा में शामिल होने के बाद माही ने कहा, ‘मैं आज एक नए रास्ते पर चलने वाली हूं। मैं कोई गलती भी कर सकती हूं, लेकिन दिल से काम करना चाहती हूं। छह वर्ष पहले मैं कोई पार्टी ज्वॉइन करना चाहती थी। मैं लड़कियों के लिए पंजाब में बहुत कुछ करना चाहती हूं।’

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कर चुकी हैं प्रचार

गौरतलब है कि माही ने पिछले वर्ष दिसंबर में नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लकी के लिए प्रचार किया था। इस दौरान जब उनसे राजनीति में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि लकी उनके बचपन के दोस्त हैं और वह केवल उनका साथ दे रही थीं। उनकी राजनीति में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

पंजाब की लड़कियों के मसले के लिए पुल बनना चाहती हूं

अब राजनीति में आने को लेकर माही ने कहा, ‘आज मुझे एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म मिला है। हमारी पार्टी केंद्र में है, इसलिए मैं पंजाब की लड़कियों के मसले के लिए पुल बनना चाहती हूं।’

कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकीं माही ने गुलाल, आगे से राइट, दबंग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर,  दुर्गामती जैसी फिल्मों में काम किया है।

धालीवाल बोले – भाजपा की सोच को पंजाब में ले जाने की कोशिश

दूसरी तरफ पंजाबी गायक हॉबी धालीवाल ने कहा, ‘पहली बार भाजपा ज्वॉइन कर रहा हूं। मैं पंजाब से बेहद मुहब्बत करता हूं। 1947 से लेकर पंजाब में कभी भाजपा की सोच की चर्चा तक नहीं हुई। मेरी कोशिश है कि भाजपा की सोच को पंजाब में लेकर जाएं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code