केंद्र ने असदुद्दीन ओवैसी को दी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपित
नई दिल्ली, 4 फरवरी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सरकार ने गुरुवार को हुए मेरठ से एक चुनावी कार्यक्रम से दिल्ली लौटते वक्त ओवैसी के काफिले पर हुई कातिलाना हमले के बाद यह विशिष्ट सुरक्षा देने का फैसला किया है। दूसरी तरफ दोनों हमवलारों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ओवैसी की सुरक्षा में शामिल होगा सीआरपीएफ के सुरक्षा जवानों का दस्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवैसी की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के सुरक्षा जवानों का दस्ता शामिल होगा। यह सुरक्षा दस्ता 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसके अलावा ओवैसी के आवास पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये जा रहे हैं। गृह मंत्रालय की उच्चरस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में ओवैसी के लिए इस विशेष सुरक्षा की सिफारिश की गई।
गौरतलब है कि ओवैसी के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ था, जब वह मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे। हमलावरों की फायरिंग में गोलियां ओवैसी की कार पर लगी थीं। बाल-बाल बचे ओवैसी ने हमला चुनावी साजिश से जुड़ा हुआ बताया था। उन्होंने साथ ही हमलावरों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की थी।
एआईएमआईएम चीफ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि वह चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि इस हमले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे असली गुनहगारों का पता लाया जा सके, जो इस हमले के साजिशकर्ता हैं। ओवैसी इस हमले के मामले में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की।
हमलावरों में गौतम बुद्ध नगर का सचिन और सहारनपुर निवासी शुभम शामिल
गौरतलब है कि हमले के बाद यूपी पुलिस ने फौरी एक्शन लेते हुए इन दो आरोपितों को गुरुवार को ही धर दबोचा था। इनमें एक गौतम बुद्ध नगर का निवासी सचिन है वहीं दूसरा सहारनपुर का रहने वाला शुभम है, जिसे हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इस बीच हापुड़ के एसपी दीपक भुकेर ने बताया कि सांसद ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया था
एक धर्म विशेष के प्रति ओवैसी के भाषण देने की शैली से आहत थे दोनों हमलावर
उधर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनसार पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से दोनों हमलावर असदुद्दीन ओवैसी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे। इन दोनों ने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना में इस्तेमाल होने वाला हथियार और कार बरामद कर ली गई है।