भारत का चीन को करारा जवाब – शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन व समापन समारोह के बहिष्कार की घोषणा
नई दिल्ली, 3 फरवरी। भारत ने घोषणा की है कि गलवान घाटी संघर्ष में शामिल एक सैन्य कमांडर को ओलंपिक मशाल वाहक के रूप में सम्मानित करने को लेकर बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी चीन की राजधानी में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे।
चीन ने गलवान संघर्ष में शामिल सैन्य कमांडर को ओलंपिक मशाल वाहक के रूप में चुना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सैन्य कमांडर को इस तरह से सम्मानित करने के चीन के कदम को अफसोसनाक करार दिया। उन्होंने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे।
बागची बोले – चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का भी राजनीतिकरण किया
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने इस मुद्दे पर रिपोर्ट देखी है। यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना।’
गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को संघर्ष में शामिल पीएलए के रेजिमेंट कमांडर को बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के मशाल वाहक के रूप में चुना है। गलवान घाटी में संघर्ष के बाद पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद बढ़ गया था। इस संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे।
अमेरिकी सांसद ने भी चीन की हरकत को शर्मनाक कहा
पिछले वर्ष फरवरी में चीन ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया था कि उसके पांच सैन्य अधिकारी एवं जवान शहीद हुए थे। बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक मशाल रिले के लिए पीएलए कमांडर चुनने के लिए एक अमेरिकी सांसद ने भी बुधवार को चीन की खिंचाई की थी। सीनेटर जिम रिस्क ने कहा कि यह शर्मनाक है कि बीजिंग ने ओलंपिक 2022 के लिए एक मशालची को चुना, जो सैन्य कमान का हिस्सा है और जिसने उइगरों के खिलाफ नरसंहार किया।