जाति धर्म पर नहीं,जनता के मुद्दों पर हो चुनाव : प्रियंका गांधी
बुलंदशहर, 3 फरवरी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जाति संप्रदाय के आधार पर नहीं बल्कि विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिये। बुलंदशहर में सिंकदराबाद,अनूपशहर और स्याना में प्रियंका गांधी वाड्रा ने डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान बड़ी तादाद में समर्थकों ने फूल बरसा कर उनकी हौसलाफजाई की।
प्रियंका ने कहा “ यूपी विधानसभा चुनाव जाति धर्म पर नहीं बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिये।
जनता के जो मुद्दे हैं वही उठने चाहिये और उन पर ही चर्चा की जानी चाहिये। क्या सड़के बनायी है, क्या शिक्षा के लिये शिक्षण संस्थान बनाये है। सेहत की सुविधायें क्या दी है। जनता यही सुनना चाहती है और चुनाव इन्ही मुद्दों पर होना चाहिये।”
उन्होने कहा “ मेरा यही कहना है कि जाति और संप्रदाय पर आधारित नहीं लड़ा जाना चाहिये और जनता भी यही चाहती है कि नेता उसके पास आये,उसकी समस्या को जाने और उसका निराकरण करें।