टी20 विश्व कप : आईसीसी ने जारी किया कार्यक्रम, 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर
मेलबर्न, 21 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में इसी वर्ष 16 अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच प्रस्तावित पुरुष टी20 विश्व कप के कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा कर दी। प्रतियोगिता के सुपर12 चरण में विश्व क्रिकेट के दो चिर प्रतिद्वंद्वियों यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 अक्टूबर को मेलबर्न मैदान पर होगी।
Are you ready to do it all again in Australia?
Carlos Brathwaite takes us through what’s in store Down Under at this year’s ICC Men’s #T20WorldCup 🏆 pic.twitter.com/v7eubX4LHN
— ICC (@ICC) January 21, 2022
भारत सहित 8 टीमों को सुपर12 में सीधा प्रवेश
टीम इंडिया को सुपर12 में सात अन्य टीमों – मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। श्रीलंका, नामीबिया, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड चार क्वालीफायर टीमों के साथ 16 अक्तूबर से प्रस्तावित पहले चरण के मुकाबले खेलेंगे। इनमें से चार टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी।
Australia lights up with the ICC Men's @T20WorldCup fixture announcement🎆 pic.twitter.com/4YAMEDrvS5
— ICC (@ICC) January 21, 2022
7 मैदानों पर खेले जाएंगे कुल 45 मैच, मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा फाइनल
टी20 विश्व कप के कुल 45 मुकाबले कुल सात मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बन, एडिलेड, जिलांग, होबार्ट और पर्थ शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 2014 के चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच रविवार, 16 अक्टूबर को जिलांग के कार्दिनिया पार्क में खेला जाएगा। नौ व 10 नवंबर को क्रमशः सिडनी व एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे जबकि 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल होगा।
टी20 विश्व कप का सम्पूर्ण कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें
टिकटों की बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी
टी20 विश्व कप के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री सात फरवरी से शुरू हो जाएगी। सभी कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के तहत सुनिश्चित किए जाएंगे। गौरतलब है कि यह टी20 विश्व कप का यह आठवां संस्करण होगा। इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पहली ट्राफी अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था पिछला टी20 विश्व कप
पिछले टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत को सौंपी गई थी। लेकिन कोरोना प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने यह आयोजन पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कराया था। ऑस्ट्रेलिया ने 14 नवंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन का गौरव अर्जित किया था।