पंजाब : सीएम चन्नी के बाद भाजपा की भी निर्वाचन आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग
चंडीगढ़, 16 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी गुरु रविदास जयंती को देखते हुए चुनाव आयोग से 14 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव चुनाव स्थगित करने की मांग की है।
गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर सभी पार्टियां चिंतित
भाजपा के राज्य महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा ने चुनाव आयोग लिखी चिट्ठी में कहा है कि पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं जबकि 16 फरवरी को रविदास जयंती है। पंजाब में गुरु रविदास के अनुयायियों की बहुतायत है, जिसमें राज्य की अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल है, जिनकी आबादी 32 फीसदी है।
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि गुरु रविदास की जयंती मनाने के लिए लाखों श्रद्धालु उनकी जन्मस्थली वाराणसी जाएंगे, जिसकी वजह से वे वोट नहीं डाल पाएंगे, इसलिए चुनावों को स्थगित किया जाना चाहिए।
सीएम चन्नी लिख चुके हैं चुनाव आयोग को चिट्ठी
भाजपा की मांग से महज एक दिन पहले ही सीएम चन्नी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि गुरु रविदास की जयंती पर राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे, जिसकी वजह से वह अपना वोट नहीं डाल सकेंगे, इसलिए चुनावों की तारीख एक सप्ताह आगे बढ़ाई जाए।
गुरु रविदास जयंती पर पंजाब से लगभग 20 लाख लोगों वाराणसी जाने की संभावना
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सीएम चन्नी ने कहा था कि 10 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 20 लाख श्रद्धालुओं के वाराणसी जाने की संभावना है। जब श्रद्धालु वाराणसी जाएंगे तो पंजाब में वोट नहीं कर पाएंगे, जिससे वोट प्रतिशत प्रभावित होगा। उन्होंने कहा था कि हर वर्ष लगभग 20 लाख लोग गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी जाते हैं।
पंजाब लोक कांग्रेस ने भी किया सीएम और भाजपा का समर्थन
कांग्रेस छोड़ चुके पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब में चुनाव एक सप्ताह के लिए स्थगित करने की सीएम चन्नी और भाजपा की मांग का समर्थन किया है।