अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज – भाजपा ने पहले ही घर भेज दिया, अब वापस आने की जरूरत नहीं
लखनऊ, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके ही गढ़ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव में उतारे जाने की भाजपा की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा ने उन्हें पहले ही घर भेज दिया है और उन्हें अब वहीं रहना चाहिए, वापस आने की जरूरत नहीं है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 15, 2022
अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कभी कहते थे कि अयोध्या से लड़ेंगे, मथुरा से लड़ेंगे, कभी प्रयागराज से लड़ेंगे.. मुझे अच्छा लगा कि पहले ही भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया। अब योगी वहीं रहें, वहां से आने की जरूरत नहीं है।’
योगी भाजपा के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि योगी भाजपा के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है। जो मुख्यमंत्री गोरखपुर में मेट्रो न चला पाए हों, जो सीवर लाइन न बिछा पाए हों, जिसने बिजली महंगी कर दी है, जनता उससे क्या उम्मीद करेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि गोरखपुर में सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी।
अब भाजपा के किसी भी मंत्री या विधायक को पार्टी में शामिल नहीं करेंगे
अखिलेश ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह अब भाजपा के किसी भी मंत्री और विधायक को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितने विधायकों के टिकट काटे, अब वह उन्हें पार्टी में नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार को अपने 107 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मथुरा से उतारा गया है।
कार्यकर्ताओं से अपील – कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, टिकट के लिए लखनऊ न आएं
इसी बीच शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में हुए समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोपों पर सपा प्रमुख बचाव की मुद्रा में दिखे और कहा, ‘मैं सबसे अपील करता हूं की सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सभी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करें। मैं सभी कार्यकर्ताओं को कह रहा हूं कि टिकट के लिए लखनऊ न आएं।
सपा के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को लेकर चुनाव आयोग सख्त
दरअसल, भाजपा छोड़कर आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य सहित योगी सरकार के दो मंत्रियों और भाजपा के कई विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली व प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमड़ी भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पर चुनाव आयोग सख्त रुख अपनाया है।
गौतम पल्ली थाने का एसएचओ निलंबित
इस क्रम में सपा के 2,500 से अधिक नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप स्थानीय गौतम पल्ली थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को पार्टी कार्यालय के गेट पर कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित एक नोटिस भी चस्पा कर दी गई है।