यूपी चुनाव : कांग्रेस से टिकट मिलने के अगले ही दिन सपा में शामिल हुआ उम्मीदवार
लखनऊ, 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर इन दिनों चल रहे नेताओं के दल-बदल के दौरान एक अनूठी मिसाल पेश करते हुये कांग्रेस के एक उम्मीदवार का अपनी पार्टी से टिकट मिलने के महज 24 घंटे के भीतर ही मोहभंग हो गया। लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। उनकी पत्नी शाहीन स्वार की ब्लाक प्रमुख हैं। उनके सपा में शामिल होने से जिले में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने कल जिले की पांच में से चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे।
चर्चा है कि और भी कई कांग्रेसी नेता भाजपा या सपा में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह भाजपा के कई नेताओं के सपा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी हैं। एक तरफ विभिन्न दलों में टिकट कटने के खतरे को भांप कर नेता दूसरे दलों का रुख कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस से रामपुर जिले की चमरौआ सीट से टिकट मिलने के एक बाद यूसुफ अली यूसुफ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। यूसुफ को इस सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा गुरुवार को खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुये की थी।
बता दें कि यूसुफ अली चमरौआ सीट से 2012 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विधायक चुन लिए गए। इस सीट पर 2012 में ही पहली बार चुनाव हुआ था। 2017 के चुनाव में भी वह चमरौआ से चुनाव लड़े और मुकाबले में रहे। बाद में वह बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया। गुरुवार को ही उन्हें चमरौआ से प्रत्याशी घोषित किया गया और शुक्रवार को सपा में शामिल हो गए।