यूपी चुनाव : योगी के मंत्री का बड़ा बयान, देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता हैं पीएम मोदी
लखनऊ, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर जाने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पार्टी को एक बाद एक कई झटके लगे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को सूबे में ओबीसी का बड़ा नेता माना जाता है। फिलहाल योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
सपा में सिर्फ M+Y चलता है और वहां अन्य पिछड़े वर्ग के लोग नहीं जुड़ते
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर हमला करारा हमला करते हुए कहा कि इन लोगों का टिकट काटा जा रहा था या फिर इनसे सीट परिवर्तन के लिए कहा गया था, इसलिए ये लोग भाजपा छोड़कर जा रहे हैं। इनको पता होना चाहिए कि जिस पार्टी में ये लोग जा रहे हैं, वहां सिर्फ M+Y चलता है और M+Y के साथ अन्य पिछड़े वर्ग के लोग नहीं जुड़ते।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव से ठीक पहले भाजपा में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। अब तक भाजपा के तीन मंत्रियों समेत 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। बागी विधायकों का कहना है कि ये सिलसिला अभी कुछ और दिन जारी रहेगा। इस्तीफा देने वाले विधायकों में से चार विधायक पहले ही समाजवादी पार्टी (सपा) ज्वाइन कर चुके हैं जबकि दो मंत्री और छह विधायक आज सपा में शामिल हुए।