भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या 231 दिनों बाद फिर 2 लाख के पार, 11 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
नई दिल्ली, 13 जनवरी। देश में पूरी रफ्तार पकड़ चुकी कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच 231 दिनों बाद एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या दो लाख से ज्यादा 2,47,417 दर्ज की गई। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अंतिम बार गत वर्ष 26 मई को दो लाख से ज्यादा 2,11,298 केस सामने आए थे और उसके बाद संक्रमण का दायरा लगातार सिकुड़ता चला गया था। इसी क्रम में गत वर्ष 27 दिसंबर को नए संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 6,358 तक जा गिरा था। लेकिन नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच पिछले 16 दिनों से संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है।
24 घंटे के दौरान 84,825 मरीज स्वस्थ, 380 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार दिनभर में 84,825 कोविड मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दैनिक संख्या नए संक्रमितों की अपेक्षा एक तिहाई से तनिक ज्यादा है। इसी क्रम में केरल का 176 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 380 मौतें दर्शाई गईं।
रिकवरी दर 95.29%, दिनभर में 1,62,212 एक्टिव केस बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 95.29 फीसदी हो गई है जबकि एक्टिव रेट तीन से ऊपर 3.08 फीसदी तक पहुंच गया है। हालांकि मृत्यु दर में गिरावट है और मौजूदा दर 1.34 फीसदी है। दिनभर में 1,62,212 एक्टिव केस बढ़े। इसके साथ ही देश में अब अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 11,17,531 तक जा पहुंची है। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.80 हो गया है।
कोरोना से प्रभावित शीर्ष 5 राज्य
महाराष्ट्र – नए केस 46,723 एक्टिव केस 2,43,849
दिल्ली – नए केस 27,561 एक्टिव केस 87,445
पश्चिम बंगाल – नए केस 22,155 एक्टिव केस 1,16,251
कर्नाटक – नए केस 21,390 एक्टिव केस 93,128
तमिलनाडु – नए केस 17,934 एक्टिव केस 88,959
ओमिक्रॉन के पुष्ट मामले 5,500 के करीब, 2,162 मरीज स्वस्थ
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को ऐसे 820 संक्रमित मिले। इसके साथ ही देश के 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के 5,488 केस सामने आ चुके हैं। इनमें लगभग 40 फीसदी यानी 2,162 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
ओमिक्रॉन से ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 1,367 मामले आ चुके हैं। इनमें 734 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के राजस्थान (792), दिल्ली (549), केरल (486) व कर्नाटक (479) 400 से ज्यादा ऐसे केस हैं। महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं।
362 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 154 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 362 दिनों में 154 करोड़ के पार कुल 1,54,61,39,465 लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। बुधवार को कुल 76,32,024 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 12 जनवरी तक कुल 69.73 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी थी।