जोहानेसबर्ग, 6 जनवरी। अंततः डीन एल्गर (नाबाद 96 रन, 188 गेंद, 309 मिनट, 10 चौके) ने कप्तानी पारी खेल दी और दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से बाधित चौथे दिन के खेल में तीन विकेट पर 243 रन बनाकर दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ सात विकेट की जीत हासिल करने के साथ तीन सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। अब 11 जनवरी से केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे व अंतिम टेस्ट का रोमांच काफी बढ़ गया है क्योंकि वह सीरीज का फैसला कर सकता है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहानेसबर्ग टेस्ट का स्कोर कार्ड
गौरतलब है कि सेंचुरियन में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट जीता था और अब जोहानेसबर्ग में उसे छह टेस्ट मैचों में पहली बार पराजय का सामना करना पड़ा। पिछले पांच टेस्ट मैचों में उसने यहां तीन जीते थे और दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 30 वर्षों से टेस्ट खेल रहे भारत ने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह होडो इस बार टूटता है अथवा नहीं।
बारिश से दो सत्र धुलने के बाद प्रोटियाज ने हासिल किया लक्ष्य
मैच की बात करें तो दो दिनों से ज्यादा का समय शेष रहते 240 रनों के कमजोर लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ही दिन स्टंप्स के वक्त 40 ओवरों में दो विकेट पर 118 रन बना लिए थे। यानी उसे जीत के लिए सिर्फ 122 रनों की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट शेष थे। और तो और चौथे दिन बारिश ने पहले दो सत्रों का खेल भी धुल दिया। फिलहाल तीसरे सत्र में खेल शुरू हुआ तो मेजबानों ने सिर्फ एक विकेट गंवाया और 27.4 ओवरों में 125 रन जोड़कर आसान जीत हासिल कर ली।
एल्गर और वान डेर डुसेन के बीच 82 रनों की भागीदारी
कप्तान एल्गर ने 46 और रेसी वान डेर डुसेन ने 11 रनों के निजी स्कोर से मेजबान पारी आगे बढ़ाई और उनकी 82 रनों की भागीदारी दिन के 14वें ओवर में तोड़ी जा सकी, जब मो. शमी ने वान डेर डुसेन (40 रन, 92 गेंद, 124 मिनट, पांच चौके) को पुजारा से कैच कराया।
बावुमा ने एल्गर के साथ मिलकर जीत को दिया अंतिम स्पर्श
फिलहाल सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टेम्बा बावुमा (नाबाद 23 रन, 45 गेंद, 61 मिनट, तीन चौके) ने फिर खूंटा गाड़ा और एल्गर के साथ चौथे विकेट पर अटूट 68 रनों की साझेदारी के बीच जीत पर अंतिम मुहर लगाई। 68वें ओवर में अश्विन की चौथी गेंद पर ‘मैन ऑफ द मैच’ एल्गर ने विजयी चौका जड़ा। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन व मो. शमी ने आपस में तीन विकेट बांटे।