ब्रिटिश एयरवेज के विमान से हवा में टकराया दूसरे प्लेन से गिरा बर्फ का टुकड़ा, बाल-बाल बचे 200 यात्री
लंदन, 29 दिसंबर। ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान में सवार 200 लोगों की जान उस समय बच गई, जब हवा में उसके ऊपर उड़ रहे दूसरे प्लेन से बर्फ का टुकड़ा आ गिरा। बर्फ के टुकड़े की टक्कर से बोइंग 777 विमान का दो इंच मोटा विंडस्क्रीन पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
बताया जा रहा है कि दूसरा विमान करीब एक हजार फुट ज्यादा ऊंचाई पर उड़ रहा था। जब दुर्घटना हुई, उस समय विमान हवा में 35 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। विमान क्रिसमस के दिन लंदन के गेटविक से कोस्टारिका के सान जोसे जा रहा था।
बोइंग 777 विमान का विंडस्क्रीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
प्लेन का विंडस्क्रीन कुछ उसी तरह से होता है, जैसे बुलेटप्रूफ शीशे होते हैं। ये शीशे ऊंचाई पर अत्यधिक दबाव में भी बने रहते हैं। हालांकि दुर्घटना का यह दुर्लभ मामला लाखों में एक होता है। बीच हवा में इस हादसे के बाद भी सभी 200 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहे, लेकिन विमान के आपात लैंडिंग के बाद यात्री काफी देर तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
निर्धारित समय से 50 घंटे विलंब से रवाना किया गया प्लेन
यह दुर्घटनाग्रस्त विमान तत्काल उड़ान नहीं भर सका और इस उड़ान को यात्रियों के वास्तविक समय से 50 घंटे की देरी से रवाना किया गया। विमानन कम्पनी ने पहले वादा किया था कि मात्र 90 मिनट बाद फिर से उड़ान हो सकेगी, लेकिन विमान की मरम्मत करने में काफी समय लग गया और यात्रियों को कई घंटे तक इस प्लेन का इंतजार करना पड़ा।
ब्रिटिश एयरवेज ने यात्रियों से मांगी माफी
यात्रियों का क्रिसमस खराब होने के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने उनसे माफी मांगी है। ब्रिटिश एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस उड़ान के लिए अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं, जिनका क्रिसमस का प्लान बेकार हो गया। हम एक विमान का तबतक नहीं उड़ाएंगे, जब तक कि हम यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि विमान पूरी तरह से सुरक्षित है। हम यात्रियों के धैर्य की प्रशंसा करते हैं।’ गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही बोइंग का एक 737-800 विमान पक्षियों के विशाल झुंड से टकरा गया था। उस समय विमान उतरने वाला था।