प्रयागराज, 27 दिसम्बर। कानपुर में इत्र कारोबारी पियूष जैन के ठिकानो पर छापेमारी की कार्रवाई के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो समाजवादी इत्र बनाते थे उनके घर से गरीबों की आह निकल रही है। पिछले दो-तीन दिनों में 257 करोड़ रुपये और आज के दिन 80 करोड़ रुपये और लगभग 400 कुंतल सोना-चांदी बरामद हुआ है। पिछली सरकारों ने गरीबों की अन्न और विकास योजनाओं का पैसा लूटकर रखा था, वह आज निकल रहा है।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का शिलान्यास व 31 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करने के मौके पर योगी ने रविवार को कहा कि इसी प्रयागराज के अंदर माफियाओं ने करोड़ों रुपये की गरीबों और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा था। हमारी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम किया और केवल प्रयागराज में ही हजारों करोड़ की जमीन को इनके कब्जे से छुड़ाया है। इन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे जिससे वह सुख से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
सीएम योगी ने कहा, गरीबों के लिए आवास पहले भी बनाए जा सकते थे, लेकिन पूर्व की सरकारों ने ऐसा नहीं किया। क्योंकि उनकी नीयत ही साफ नहीं थी।प्रदेश भर में 43 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं। प्रयागराज में यह संख्या 1.25 लाख के आसपास है। इस दौरान सीएम योगी ने बसपा को भी निशाने पर लिया। कहा कि सपा और बसपा दोनों ही सरकारों में गरीबों का हक मारा जाता था। आज हमारी सरकार के पास गरीबों के लिए ढेरों योजनाएं हैं। चाहे वह जन आरोग्य योजना हो या फिर सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना आदि का लाख प्रदेश भर के लाखों गरीबों को मिला है।
(PHOTO-FILE)