पंजाब सरकार ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट को साजिश करार दिया, सीएम चन्नी बोले – बम लगाते वक्त हुआ धमाका
चंडीगढ़, 23 दिसंबर। पंजाब सरकार ने गुरुवार को लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके को साजिश करार दिया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई, सफल नहीं हुए, अब ब्लास्ट किया गया।’
गौरतलब है कि लुधियाना कोर्ट परिसर में दिन में एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हुए हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा, ‘मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं। घटना की शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मारा गया शख्स खुद ही बम को ऑपरेट कर रहा था और इसी दौरान धमाका हुआ।’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है।
आईईडी ब्लास्ट की आशंका, मारा गया शख्स ही हो सकता है संदिग्ध
इस बीच शुरुआती तौर पर जांच एजेंसियों और पुलिस को साजिश का अंदेशा है। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि यह आईईडी ब्लास्ट हो सकता है। शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े, वह ही संदिग्ध हो सकता है। शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी, तब वह फट गया होगा। आगे की जांच फोरेंसिक टीम करेगी।
एनआईए और एनएसजी की टीमें जांच करेंगी
ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को वहां जांच के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार एनआईए की दो टीमें लुधियाना जा रही हैं। वहीं एनएसजी की एक टीम लुधियाना जाएगी। नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है।