बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन : चैंपियन सिंधु क्वार्टर फाइनल में, युगल में भारत की दो टीमें परास्त
हुएल्वा (स्पेन), 16 दिसंबर। भारत की स्टार शटलर और मौजूदा चैंपियन पीवी सिंधु ने यहां चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन महिला युगल और पुरुष युगल में गुरुवार को उतरीं भारतीय जोड़ियों को पराजय का सामना करना पड़ा।
Day 5 opening match as defending champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 meets Thai star Pornpawee Chochuwong 🇹🇭.#BWFWorldChampionships #Huelva2021 pic.twitter.com/ELNolhw6q6
— BWF (@bwfmedia) December 16, 2021
सिंधु की अब विश्व नंबर एक ताइ जू यिंग से मुलाकात
बीडब्लयूएफ विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर चल रहीं सिंधु ने कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के पहले पूर्व क्वार्टर फाइनल में नौवीं सीड थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवांग को 48 मिनट में 21-14, 21-18 से शिकस्त दी। पोर्नपावी से आठवीं मुलाकात में पांचवीं जीत हासिल करने वालीं 26 वर्षीया हैदराबादी स्टार की अब विश्व नंबर एक ताइवानी खिलाड़ी ताइ जू यिंग से टक्कर होगी।
उधर महिला युगल के अंतिम 16 में अश्विनी पोनप्पा व सिक्की एन. रेड्डी को छठी सीड थाईलैंड की जोंगकोल्फान कितितहाराकुल व रविंदा प्राजोंगजय के हाथों 38 मिनट में 13-21, 15-21 से मात खानी पड़ी।
सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी कड़े संघर्ष में हारे
इसी प्रकार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की आठवीं वरीय भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। नौवीं सीड लेकर उतरे मलेशियाई ओंग येव सिन व तेव ए यी ने एक घंटा आठ मिनट तक खिंचे कड़े संघर्ष में भारतीय टीम को 22-20, 18-21, 21-15 से शिकस्त दी।
श्रीकांत, प्रणय और लक्ष्य अंतिम 16 में पेश करेंगे चुनौती
इस बीच पुरुष एकल में गुरुवार को ही भारत के तीन शटलर – किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय और लक्ष्य सेन अंतिम 16 के अपने मुकाबले खेलेंगे। 12वीं सीड श्रीकांत का सामना चीनी खिलाड़ी लु गुआंग जु से होगा जबकि प्रणय 11वें वरीय डेनमार्क के रासमुस गेम्के को चुनौती देंगे।
एक अन्य मैच में 20 वर्षीय लक्ष्य का सामना ग्वाटेमाला के केविन कोर्डन से होगा। लक्ष्य ने पिछले दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए 15वें वरीय जापानी केंटा निशिमोटो को तीन गेमों के संघर्ष में 22-20 15-21, 21-18 से चौंकाया था।