अफ्रीकी देशों की मदद की घोषणा पर अंग्रेज क्रिकेटर पीटरसन बोले – थैंक्यू, नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, 30 नवंबर। अफ्रीकी देशों में फैल रहे कोविड-19 के नए व सर्वाधिक खतरनाक माने जा रहे वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मद्देनजर भारत सरकार की ओर से मदद के एलान पर पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने खुशी जाहिर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने उन अफ्रीकी देशों में भारत निर्मित वैक्सीन की आपूर्ति की घोषणा की है, जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट का संकट तेजी से बढ़ रहा है। वैक्सीन की आपूर्ति द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर या कोवैक्स के आधार पर की जा सकती है। कोवैक्स विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चलाया गया एक मिशन है।
That caring spirit once again shown by India!
The most fabulous country with so many warm hearted people!
Thank you!
cc @narendramodi 🙏🏽 https://t.co/r05631jNBD— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) November 29, 2021
भारत सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केविन पीटरसन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने एक बार फिर संवेदना दिखाई है। सबसे बेहतरीन देश, जहां गरमजोशी दिल वाले लोग रहते हैं। थैंक्यू, नरेंद्र मोदी।’
स्मरण रहे कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके पीटरसन रिटायरमेंट के बाद लगातार भारत आते रहते हैं और आईपीएल के अलाव अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा बनते हैं। इसके अलावा वह असम में भी गैंडों के लिए काम करते रहते हैं।
बीते दिनों भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी, तब उसकी आलोचना हो रही थी। उस वक्त भी पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन किया था और हिन्दी में ट्वीट कर खिलाड़ियों का साथ देने की अपील की थी।