कानपुर टेस्ट : दूसरा दिन कीवियों के नाम, साउदी की श्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद यंग व लाथम की शतकीय भागीदारी
कानपुर, 26 नवंबर। इसमें कोई शक नहीं कि प्रथम प्रवेशी श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जडते हुए इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया। लेकिन श्रेयस की उपलब्धि को छोड़ दें तो ग्रीन पार्क में खेले जा रहे प्रथम टेस्ट का दूसरा दिन विशुद्ध रूप से न्यूजीलैंड के नाम हो गया।
भारतीय पारी 345 पर सीमित, न्यूजीलैंड 0-129
इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पेसर टिम साउदी (5-69) की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम जहां लंच के तनिक बाद 345 रनों पर सीमित हो गई वहीं ओपनरद्वय विल यंग (नाबाद 75 रन, 180 गेंद, 12 चौके) व टॉम लाथम (नाबाद 50 रन,165 गेंद, चार चौके) के बीच अटूट शतकीय भागीदारी से मेहमानों ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बना लिए।
कीवी बल्लेबाजों के सामने भारतीय स्पिनर्स निष्प्रभावी
स्वभाव के अनुरूप ग्रीन पार्क की धीमी पिच पर भारतीय गेंदबाज, विशेष रूप से स्पिनर विपक्षी बल्लेबाजों को फंसाने में नाकाम रहे। भारत की ओर से फेंके गए कुल 57 ओवरों में 41 ओवर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के जिम्मे रहे, लेकिन वे विकेट के लिए तरस कर रह गए। अब मेहमान दल भारत के 216 रन पीछे है।
भारत ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 4-258 रनों से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई तो श्रेयस भले ही अपना शतक (105 रन, 171 गेंद, 267 मिनट, दो छ्क्के, 13 चौके) पूरा करने में सफल रहे, लेकिन साउदी ने श्रेयस सहित दिन के शुरुआती चार विकेट निकालकर मेजबनों की रन गति पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया।
पहले दिन के स्कोर में भारत 87 रनों की वृद्धि कर सका
टेस्ट करिअर में 13वीं बार और भारत के खिलाफ तीसरी बार पारी में पांच ज्यादा विकेट लेने वाले साउदी के सामने श्रेयस के अलावा सिर्फ अश्विन (38 रन, 56 गेंद, पांच चौके) ही तनिक खुल सके। भारतीय पारी 111.1 ओवरों में लंच (8-239) के तनिक बाद खत्म हो गई। वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल (2-90) ने अश्विन सहित अंतिम दोनों बल्लेबाजों को निबटाया। इस प्रकार भारत पहले दिन के स्कोर में 27.1 ओवरों की गेंदबाजी के सामने 87 रन जोड़ सका और उसके छह विकेट गिर गए। पहले दिन काइल जैमिसन ने तीन विकेट निकाले थे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट का स्कोर कार्ड
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो लाथम और यंग ने बहुत ही सहज भाव से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। पेसरों को कोई सफलता मिलते न देख कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिनरों को जल्द ही लगा दिया, लेकिन वे भी नाकाम रहे और चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना क्षति 72 रनों तक जा पहुंचा।
भारतीय मैदान पर 2017 के बाद से विपक्ष की पहली शतकीय भागीदारी
अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों को मायूस होना पड़ा और इसका परिणाम हुआ कि दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय भागीदारी कर दी। भारतीय मैदान पर 2017 के बाद पहली बार किसी टीम ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी की है। इससे पहले इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने भारत में शतकीय भागीदारी की थी।