कोलकाता, 21 नवंबर। शुरुआती दो मैच जीतकर टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे व आखिरी मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया और 16 गेंदों के शेष रहते 73 रनों की बड़ी जीत से मेहमानों का 3-0 से सफाया कर दिया।
CHAMPIONS #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/UI5askB5y4
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
दो बदलाव के साथ उतरी रोहित एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम मार्टिन गप्टिल के अर्थशतकीय प्रयास (51 रन, 36 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के बावजूद 17.2 ओवरों में 111 रनों पर बिखर गई। दोनों टीमों के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का स्कोर कार्ड
लगातार तीसरे मैच में सिक्के की उछाल जीतने वाले रोहित ने एकादश में इन फॉर्म साथी ओपनर के.एल. राहुल की जगह ईशान किशन को उतारा और शानदार वापसी करने वाले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट सीरीज के पहले विश्राम देकर युजवेंद्र चहल को एकादश में शामिल किया। हालांकि तेज शुरुआत के बाद आक्रामक बल्लेबाजी के चक्कर में बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवाए, लेकिन भारत कीवियों के सामने 185 का लक्ष्य रखने में सफल हो गया।
जवाबी काररवाई में गप्टिल को सामने वाले छोर से कोई सहयोग नहीं मिला और ‘मैन ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल (3-9) व हर्षल पटेल (2-26) एवं उनके साथी गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजी ध्वस्त कर दी। गप्टिल के बाद विकेटकीपर टिम साइफर्ट (17) और लॉकी फर्गुसन (14) ही दहाई का मुंह देख सके।
रोहित का लगातार दूसरा पचासा, ईशान के साथ 38 गेंदों पर जोड़े 69 रन
इसके पूर्व भारत की शुरुआत धमाकेदार रही, जब लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने वाले ‘ मैन ऑफ द सीरीज’रोहित (56 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व ईशान किशन (29 रन, 21 गेंद, छह चौके) के साथ 38 गेंदों पर ही 69 रन ठोक दिए। हालांकि मिचेल सैंटनर (3-27) ने एक ही ओवर में किशन और सूर्यकुमार यादव (0) को चलता कर दिया।
रांची में लगातार दो छक्के जड़कर भारत की जीत को अंतिम स्पर्श देने वाले ऋषभ पंत (4) भी नहीं चले और सैंटनर के तीसरे शिकार बने तो टीम का स्कोर 100 पार करने के बाद रोहित 12वें ओवर में ईश सोढ़ी को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे।
अंतिम 5 ओवरों में बल्लेबाजों ने ठोके 50 रन
इसके बाद अय्यरद्वय श्रेयस (25 रन, 20 गेंद, दो चौके) और वेंकटेश अय्यर (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने उपयोगी पारियां खेलीं जबकि पुछल्लों – दीपक चाहर (नाबाद 21 रन, आठ गेंद, एक छक्का, दो चौके) व हर्षल पटेल (18 रन,11 रन, एक छक्का, दो चौके) ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और अंतिम पांच ओवरों में भारत 50 रन जोड़ने में सफल हो गया।